मैं कांग्रेस में नहीं रहूंगा, बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं: कैप्टन अमरिंदर सिंह
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाब के मोहाली में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि मैं कांग्रेस में नहीं रहूंगा।;
पंजाब के पूर्व मुख्यमत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने गुरुवार को साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस (Congress) पार्टी में नहीं रहेंगे। जिसके बाद उन्होंने उन अकटलों पर भी विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल होंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि मैं बीजेपी (BJP) में शामिल नहीं होउंगा।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाब के मोहाली में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि मैं कांग्रेस में नहीं रहूंगा। मैं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल नहीं हो रहा हूं। उनके इस बयान से सियासी लगयारे में बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर चल रही चर्चा अब खत्म हो गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही पार्टी से इस्ती फा देंगे। कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहे सिंह ने कहा कि मैं अपमान सहन नहीं करुंगा। उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बयान जारी किया है।
रवीन ठुकराल ने लिखा कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगे। लेकिन आगे कांग्रेस पार्टी में रहने का कतई इरादा नहीं है। पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है। वरिष्ठ नेताओं को पूरी तरह दरकिनार करने से कांग्रेस का पतन हो रहा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू से तकरार के बाद 18 सितंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह 28 सितंबर को दिल्ली आए और उन्होंने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी। हालांकि, कैप्टन ने मुलाकात के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह के साथ उन्होंने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की थी।