IAF की कमान संभालते ही आरकेएस भदौरिया का पाकिस्तान पर बड़ा बयान, बोले- हम एक्शन के लिए तैयार

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Marshal RKS Bhadauria) ने आज भारतीय वायुसेना अध्यक्ष (Indian Air Force Chief) का पद संभाल लिया है।;

Update: 2019-09-30 06:33 GMT

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Marshal RKS Bhadauria) ने आज भारतीय वायुसेना अध्यक्ष (Indian Air Force Chief) का पद संभाल लिया है।

इसके बाद भारतीय वायुसेना अध्यक्ष की कमान संभालते ही आरकेएस भदौरिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हम रिपोर्टों से अवगत हैं और जब भी आवश्यक होगा, हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।  

जब पत्रकारों ने आरकेएस भदौरिया से पूछा कि किया भविष्य में इंडियन एयरफोर्स एक और बालाकोट जैसी स्ट्राइक करने के लिए तैयार है। इसके जवाब में आईएएफ चीफ ने कहा कि हम तब भी तैयार थे, हम अब भी जैयार हैं। हम किसी भी चुनौती, किसी भी खतरे का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे।.

आरकेएस भदौरिया ने 26 प्रकार के लड़ाकू उड़ाएं हैं

आपको बता दें कि एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से रिटायर हो गए हैं। उनकी जगह एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने ली है। एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने भारतीय वायुसेना (IAF) के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया है।

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया इंडियन एयरफोर्स भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन पायलटों में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने अब तक राफेल लड़ाकू विमान समेत 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News