IND vs AUS Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल पर Google ने बनाया स्पेशल डूडल, दोनों टीमों को दी शुभकामनाएं
IND vs AUS Final: Google Doodle ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल का जश्न मनाया। साथ ही, दोनों टीमों को बधाई भी दी है। पढ़ें रिपोर्ट...;
ICC Cricket World Cup 2023 Final: भारत की मेजबानी में गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व कप फाइनल मैच की दीवानी पूरी दुनिया तो है ही, गूगल भी इससे अछूता नहीं है। फाइनल मैच आज रविवार (19 नवंबर) को खेला जाना है। वर्ल्ड कप फाइनल मैच के इस मौके पर गूगल ने एक खास डूडल बनाया है।
डूडल में क्या है खास
गूगल ने अपने डूडल के जरिए फाइनल मैच को लेकर खास संदेश दिया है। इसमें गूगल के दूसरे 'O' को वर्ल्ड कप का आकार दिया गया है। जबकि बाकी अक्षरों को खिलाड़ियों की रैंकिंग की तरह सजाया गया है। गूगल के एल को बल्ले का रूप दिया गया है जबकि बैकग्राउंड में स्टेडियम और विकेट के साथ खेल के दृश्य दिखाई दे रहे हैं।
गूगल ने भारत-ऑस्ट्रेलिया को दी बधाई
गूगल ने अपने डूडल के बारे में बताते हुए कहा कि आज का डूडल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का जश्न मनाता है। गूगल ने आगे कहा कि इस साल भारत ने अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सहित दस राष्ट्रीय टीमों की मेजबानी की। अब बात फाइनल मुकाबले की आ गई है। फाइनलिस्टों को शुभकामनाएं।
वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हुआ
बता दें कि भारत की मेजबानी में विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हुई थी। उस दिन भी गूगल ने डूडल बनाकर इसे सेलिब्रेट किया था। 10 टीमों का यह टूर्नामेंट बेहद रोमांचक रहा। वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच भी यहीं हो रहा है। विश्व कप मैच की शुरुआत 1975 में हुई थी और 2023 इस टूर्नामेंट का 13वां संस्करण है।
विश्व कप में भारत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमों ने हिस्सा लिया है। आज पूरी दुनिया की नजरें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले पर हैं। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सैकड़ों वीआईपी पहुंचेंगे।