अल-कायदा से भारत को मिली धमकियों पर संजय राउत बोले- देश में अगर कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार बीजेपी होगी
आतंकी संगठन अल कायदा से आत्मघाती हमलों (suicide attacks) की धमकी की खबरों पर राउत ने कहा, 'अगर कुछ होता है तो भाजपा जिम्मेदार होगी।;
आतंकी सगठन अल-कायदा (Al-Qaeda) से भारत को मिली धमकियों को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा इनके प्रवक्ता दो समुदायों में झगड़ा लड़ाना चाहते हैं। आतंकी संगठन अल कायदा से आत्मघाती हमलों (suicide attacks) की धमकी की खबरों पर राउत ने कहा, 'अगर कुछ होता है तो भाजपा जिम्मेदार होगी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि देश में सब ठिक था लेकिन भाजपा के प्रवक्ता दो धर्मों में झगड़े लगाना चाहती है। अगर इस देश में कुछ होता है तो बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा... हम लोग अपना काम करेंगे लेकिन जिनकी वजह से यह सब हो रहा है वह कब संज्ञान लेंगें?
बता दें कि संजय राउत की टिप्पणी आतंकी संगठन अल कायदा के द्वारा कथित तौर पर गुजरात, उत्तर प्रदेश, मुंबई और दिल्ली में आत्मघाती हमलों की धमकी भरे पत्र जारी करने के बाद आई है। आतंकी संगठन ने पत्र में चेतावनी दी है कि भगवा आतंकवादियों को अब दिल्ली और मुंबई, यूपी और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए।
बता दें कि बीते बुधवार को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पश्चिम एशियाई देशों, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का विरोध किया है। उन देशों को अल कायदा की धमकियों की स्पष्ट रूप से निंदा करनी चाहिए।
वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि आतंकी बाहरी लोगों द्वारा कथित धमकी भरे पत्र की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, हिंदुत्ववादियों को पता होना चाहिए कि इस्लाम आतंकवाद को खारिज करता है।