PFI के 25 सदस्य गिरफ्तार, रविशंकर प्रसाद ने CAA को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

रविशंकर प्रसाद का कहना है कि हैरत की बात जो सरकारें संविधान की शपथ लेकर आईं हैं वह गैर संवैधानिक बात कर रही हैं कि नागरिकता कानून पारित नहीं करेंगे।;

Update: 2020-01-01 12:17 GMT

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की भूमिका सामने आने पर बयान दिया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि हिंसा में पीएफआई की भूमिका होने की बातें सामने आ रही हैं।

गृह मंत्रालय सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगा। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (एसआईएमआई) से संबंध होने सहित कई आरोप लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक राज्य का संवैधानिक दायित्व है कि वह कार्यकारी शक्ति का प्रयोग संसद द्वारा बनाए गए कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए करे।

विपक्ष पर साधना निशाना

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीएए को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा है। रविशंकर प्रसाद का कहना है कि हैरत की बात जो सरकारें संविधान की शपथ लेकर आईं हैं वह गैर संवैधानिक बात कर रही हैं कि नागरिकता कानून पारित नहीं करेंगे। यह कानून संसद से बना है और यह पूरे भारत के लिए कानून है। सभी राज्य सरकारों को संविधान के प्रावधानों को पालन करना होता है। संसद के द्वारा बनाए गए कानून के खिलाफ राज्य सरकारें नहीं जा सकती हैं। 

पीएफआई के 25 व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में आईजी (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 25 व्यक्तियों को विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

ये लोग युवाओं को आतंकवाद की ओर धकेलना चाहते हैं

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि जो लोग स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (एसआईएमआई) से जुड़े थे, उन्होंने एसआईएमआई पर बैन के बाद एक नया संगठन पीएफआई बना लिया। ये लोग युवाओं को कट्टरपंथी बनाना चाहते हैं और उन्हें आतंकवाद की ओर धकेलना चाहते हैं।

Tags:    

Similar News