कर्नाटक : करिअम्मन अग्रहारा इलाके में बांग्लादेशियों के 200 मकान गिराए गये

बेंगलुरु के करिअम्मन अग्रहारा इलाके में लगभग 200 'कच्चे मकानों' को ध्वस्त कर दिया गया है।;

Update: 2020-01-21 13:35 GMT

कर्नाटक में बेंगलुरु के करिअम्मन अग्रहारा इलाके में लगभग 200 'कच्चे मकानों' को ध्वस्त कर दिया गया है। दावा किया गया है कि इन मकानों में अवैध बांग्लादेशी रहते हैं। जिस वजह से यह कार्रवाई की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करिअम्मन अग्रहारा इलाके में 18 जनवरी को इन मकानों को तोड़ा गया है। मकान गिराने से पहले इलाके में बिजली और पानी की आपूर्ति में कटौती भी की गई। मकान गिरये जानें के बाद वहां रहने वाले सैंकड़ों निवासी सड़कों पर रहने को मजबूर हो गए हैं। 

हम बांग्लादेशी नहीं हैं

कच्चे घरों में रहने वाले मोहम्मद जहांगीर हुसैन ने बताया कि मैं त्रिपुरा का रहने वाला हूं। घरों को ढहाए जाने से पहले हमें नोटिस नहीं दिया गया था। हम बांग्लादेशी नहीं हैं। हम गरीब लोग हैं, पक्के मकानों में रहने के लिए किराया नहीं दे सकते, इसलिए हम यहां रहते हैं। मेरे पास सभी कानूनी दस्तावेज हैं। 

Tags:    

Similar News