IMA पोंजी घोटालाः 16 अगस्त तक के लिए SIT हिरासत में भेजा गया मुख्य आरोपी मंसूर खान

आईएमए पोंजी घोटाले के मुख्य आरोपी मंसूर खान विशेष जांच दल (एसआईटी) की हिरासत में सौंप दिया गया है। वह 16 अगस्त तक एसआईटी की हिरासत में रहेगा।;

Update: 2019-08-03 14:02 GMT

आईएमए पोंजी घोटाले के मुख्य आरोपी मंसूर खान विशेष जांच दल (एसआईटी) की हिरासत में सौंप दिया गया है। वह 16 अगस्त तक एसआईटी की हिरासत में रहेगा।


बता दें कि मोहम्मद मंसूर खान पर तीस हजार मुस्लिमों से 1500 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का आरोप है। धोखाधड़ी करने के बाद वह दुबई भाग गया था। इसके बाद उसे दिल्ली के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। मंसूर खान ने साल 2006 में आईएमए के नाम से एक बिजनेस शुरु किया था।

तब उसने निवेशकों को बताया था कि यह संस्था बुलियन में निवेश करेगी और निवेशकों को 7-8 प्रतिशत रिटर्न देगी। इसके बाद एक लाख से अधिक लोगों ने इसमें निवेश किया था। इसकी 17 कंपनियां थी। मंसूर खान लोगों से इन कंपनियों में निवेश करने के लिए कहता था। इसके बाद वह करीब दो हजार करोड़ रूपये की धोखाधड़ी कर संयुक्त अरब अमीरात भाग गया था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News