पुलिस अधिकारी ने मोबाइल ठीक कराया तो बदल दिया आईएमईआई नंबर, बाद में पता चला कि इस IMEI नंबर के 13 हजार फोन

हर एक मोबाइल फोन का यूनिक आईएमईआई नंबर होता है, लेकिन मेरठ में खुलासा किया गया है कि एक आईएमईआई नंबर पर तेरह हज़ार से ज्यादा फोन एक्टिव हैं। मेरठ ज़ोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।;

Update: 2020-06-05 09:38 GMT

हर एक मोबाइल फोन का यूनिक आईएमईआई नंबर होता है, लेकिन मेरठ में खुलासा किया गया है कि एक आईएमईआई नंबर पर तेरह हज़ार से ज्यादा फोन एक्टिव हैं। मेरठ ज़ोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। एडीजी मेरठ जोन ने कहा कि अगर यह टेक्निकल त्रुटि है तो उसकी भी जांच होगी और अगर कोई और मामला है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

साइबर सेल ने की पुष्टि

एडीजी राजीव सभरवाल ने बताया कि 13 हज़ार से ज्यादा फोन का एक आईएमईआई नम्बर पाया गया है। उन्होंने बताया कि 13 हज़ार से ज्यादा फोन एक आईएमईआई नंबर पर एक्टिव हैं। एडीजी के मुताबिक ज़ोन कार्यालय में तैनात विभाग के अधिकारी से ही यह सूचना मिली है। बताया गया कि विभाग के अधिकारी ने अपना फोन रिपेयर कराया था और रिपेयर के बाद उनके फोन की आईएमईआई बदल गई थी।

उन्होंने जोन कार्यालय में ही साइबर सेल में इस आईएमईआई नंबर को चेक किया। इस जांच में सामने आया कि एक आईएमईआई नंबर पर हज़ारों फोन एक्टिव हैं और बाद में जब इसी नंबर की जांच जनपद के साइबर सेल में चेक कराई गई तो भी यही खुलासा हुआ कि एक आईएमईआई नंबर पर हज़ारों फोन एक्टिव हैं।

मेरठ के मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज

एडीजी ज़ोन ने बताया कि साइबर सेल की जांच के बाद अब मेरठ के मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बाबत सघन जांच की जाएगी। एडीजी ने कहा कि आईएमईआई नम्बर किसी भी मोबाइल फोन का प्रमुख हिस्सा होता है और एक से ज्यादा फोन में सेम आईएमईआई नंबर नहीं हो सकता।

Tags:    

Similar News