PM मोदी की मां हीराबेन की तबीयत में सुधार, हॉस्पिटल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की सेहत में काफी सुधार आया है। इसी बीच मां हीराबेन की तबीयत को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। अहमदाबाद के यूएन अस्पताल ने इस संबध में हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीरा बा की सेहत में काफी सुधार आया है। उन्हें बुधवार को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। इसके अलावा उन्हें कफ की भी शिकायत थी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था।
इसी बीच मां हीराबेन की तबीयत को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। अहमदाबाद के यूएन अस्पताल ने इस संबध में हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। अस्पताल की और से कहा गया है कि अब हीराबेन मोदी की सेहत में काफी सुधार आया है उनको जल्द ही छुट्टी दी जा सकती है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी मां हीराबेन की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और उन्होंने सुबह तरल भोजन किया।
वही प्रधानमंत्री मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी मां हीराबेन की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और उन्होंने सुबह तरल भोजन किया। उन्होंने आगे कहा उनको अस्पताल से जल्द ही डिस्चार्ज किया जा सकता है।
गौरतलब है कि गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल हीरा बा का हालचाल लेने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे हैं थे। इससे पहले बुधवार को भी पीएम मोदी और भूपेंद्र पटेल ने उनका हालचाल जाना था। बता दें कि हीराबा नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ अहमदाबाद में रहती हैं। 1923 में जन्मीं हीराबेन ने इसी साल 18 जून को अपना 99वां जन्मदिन मनाया था और वह अब 100 साल की होने वाली है।