कर्नाटक : आयकर विभाग की पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर के 30 ठिकानों पर छापेमारी, अहम दस्तावेज बरामद
कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के 30 ठिकानों पर आयकर विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम को कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं।;
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के 30 ठिकानों पर आयकर विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम को कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं।
IT Sources: Income Tax Dept is conducting raids at the premises of former Deputy CM of Karnataka G Parameshwara. Around 30 premises have been covered in these raids. Income tax Dept has found irregularities in medical college run by a trust related to him. #Karnataka (file pic) pic.twitter.com/V8gBMSHGom
— ANI (@ANI) October 10, 2019
आयकर विभागों के सूत्रों के अनुसार जी परमेश्वर के 30 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। टीम को जी परमेश्वर संबंधित ट्रस्ट के जरिए संचालित मेडिकल कॉलेज की अनियमितता से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।
G Parameshwara, Congress, on raids by Income Tax department on his premises: I am not aware of the raid. I don't know where they are doing it. Let them search I have no issue. If there is any fault from our side, we will rectify it. #Karnataka pic.twitter.com/RunFAcEKDq
— ANI (@ANI) October 10, 2019
जी परमेश्वर ने आयकर विभाग की छापे कहा कि मुझे छापेमारी की जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि वे यहां क्या कर रहे हैं। उन्हें सर्च करते रहे मेरे पास कोई खोजने दें मेरे पास कोई मुद्दा नहीं है। यदि हमारी ओर से कोई दोष है, तो हम इसे सुधारेंगे।
आयकर विभाग का दावा
आयकर विभाग ने छोपेमारी आज सुबह 6.30 बजे शुरू की है। कांग्रेस के राजनीतिज्ञ और कर्नाटक विधान परिषद के पूर्व सदस्य आरएल जालप्पा की संपत्तियों पर भी आयकर विभाग के द्वारा छापेमारी की गई है।
आरएल जालप्पा सांसद के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। बता दें कि आरएल जालप्पा पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर को करीबी सहयोगी हैं। आयकर विभाग ने दावा किया कि परमेश्वर के खिलाफ कई आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने अपने पद का इस्तेमाल अपने 'व्यक्तिगत लाभ' के लिए किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App