श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में दान होगा इनकम टैक्स फ्री, मंदिर निर्माण के 5 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं जमा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में 9 अप्रैल तक पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दान करने वालों में सबसे अधिक वह लोग थे, जो एक 1 रुपये से लेकर 11 हजार तक की रकम खाते में डाल रहे हैं।;
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। निर्माण के लिए बनाए गए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में दान करने पर यह राशि आयकर (Income Tax) मुक्त होगी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी किए गए गजट नोटिफिकेशन इस बात का जिक्र किया गया है।
जारी किए गए गजट नोटिफिकेशन के मुातबिक, राम मंदिर ट्रस्ट में दान करने पर आयकर अधिनियम (Income Tax Act), 1961 की धारा 80G के तहत इनकम टैक्स में छूट मिलेगी। वित्त मंत्रालय ने तीर्थक्षेत्र को ऐतिहासिक महत्व का स्थान और एक सार्वजनिक पूजा के प्रसिद्ध स्थान के तौर पर नोटिफाई किया है।
ट्रस्ट में अबतक इतने करोड़ा हो चुके हैं जमा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में 9 अप्रैल तक पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दान करने वालों में सबसे अधिक वह लोग थे, जो एक 1 रुपये से लेकर 11 हजार तक की रकम खाते में डाल रहे हैं।
पिछले महीने ट्रस्ट का लोगो जारी हुआ था
गौरतलब है कि बीते महीने नौ अप्रैल यानी हनुमान जयंती के अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपना लोगो जारी किया था। जारी किए गए लोगो में धनुषधारी प्रभु राम के चित्र को केंद्र में रखा गया है।
इसी के साथ लोगो में बजरंगी बली के चित्र को भी शामिल किया गया है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि लोगो के केंद्र में धनुषधारी प्रभु राम का चित्र है। जबकि, साइड में हनुमानजी हैं। प्रभु राम व हनुमानजी सदैव देश की रक्षा करेंगे।