Patriot Shayari 2019 : ये देशभक्ति शायरी पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
दोस्तों हमारा राष्ट्रीय त्योहार 15 अगस्त कुछ ही दिनों दूर है। भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस 2019 (Independence Day 2019) मनाया जाता है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था, यानी हम अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो गए थे।;
दोस्तों हमारा राष्ट्रीय त्योहार 15 अगस्त कुछ ही दिनों दूर है। भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस 2019 (Independence Day 2019) मनाया जाता है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था, यानी हम अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो गए थे। इस मौके पर देश के लोग आपस में एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Independence Day Shayari), कविता (Independence Day Poems) भेजकर बधाई देते हैं। इस मौके पर हम आपके लिए कुछ ऐसी ही देशभक्ति शायरी (Desh Bhakti Shayari) Patriot shayari शायरी बता रहे हैं जो आपमें जोश भर देंगी। साथ ही स्वतंत्रता दिवस की इस शायरी (Independence Day Shayri) को आप दोस्तों और अन्य लोगों को भेजकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Independence Day Shayari / Patriot shayari / Independence Day Shayari In Hindi / Independence Day Shayari Download / Independence Day Shayari 2019
ना जियो धर्मं के नाम पर
ना मरो धर्मं के नाम पर
इंसानियत ही है धर्मं वतन का बस जियो वतन के नाम पर..
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की...
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना...
बोझ उठाए हुए फिरती है हमारा
अब तक ऐ ज़मीं माँ तिरी ये उम्र तो आराम की थी
Independence Day Shayari / Patriot shayari / Independence Day Shayari In Hindi / Independence Day Shayari Download / Independence Day Shayari 2019
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे मुझे
यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा
Independence Day Shayari / Patriot shayari / Independence Day Shayari In Hindi / Independence Day Shayari Download / Independence Day Shayari 2019
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
Independence Day Shayari / Patriot shayari / Independence Day Shayari In Hindi / Independence Day Shayari Download / Independence Day Shayari 2019
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
Desh bhakti Shayari / Patriot shayari / Desh bhakti Shayari In Hindi / Desh bhakti Shayari Download / Desh bhakti Shayari 2019
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है
तुमसे मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
Swatantrata Diwas Shayari / Patriot shayari / Swatantrata Diwas Shayari In Hindi / Swatantrata Diwas Shayari Download / Swatantrata Diwas Shayari 2019
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है
15 August Shayari / Patriot shayari / 15 August Shayari In Hindi / 15 August Shayari Download / 15 August Shayari 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App