Independence Day 2020: जानें इस बार 15 अगस्त पर किस तरह मनाया जाएगा आजादी का 73वां स्वतंत्रता दिवस, कोरोना में की है ऐसी तैयारियां, रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Independence Day 2020: हर साल 15 अगस्त पर लाल किले पर प्रधानमंत्री के द्वारा झंडा तोलन कर आजादी का जश्न मनाया जाता है। इस बार भारत अपना 73वां गणतंत्र स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है।;

Update: 2020-07-29 08:00 GMT

Independence Day 2020: हर साल 15 अगस्त पर लाल किले पर प्रधानमंत्री के द्वारा झंडा तोलन कर आजादी का जश्न मनाया जाता है। इस बार भारत अपना 73वां गणतंत्र स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। वही इस बार कोरोना महामारी के चलते स्वतंत्रता दिवस को सादगी से मनाने का सरकार ने ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार लाल किले पर सादगी से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। 15 अगस्त पर कोई बड़ी सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा। वही लाल किले पर प्रधानमंत्री और उनके साथ दोस्तों वीआईपी जस्ट शामिल होंगे।

उसके अलावा लाल किले की प्राचीर पर कोई बड़ी सभा नहीं होगी। इस बार बच्चों को भी 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ पूरे इलाके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

कोरोना योद्धाओं को आमंत्रित और सम्मानित करने के लिए कहा गया है। केंद्र ने सभी राज्यों को बड़ी मण्डली से बचने, सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने और स्वतंत्रता दिवस की घटनाओं को वेबकास्ट करने के लिए कहा है। क्योंकि कोरोनोवायरस मामले 15 लाख हो चुके हैं।

गृह मंत्रालय ने कहा कि समारोह में डॉक्टरों, स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यकर्ताओं जैसे ​कोरोना योद्धाओं को महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनकी महान सेवा की मान्यता के रूप में आमंत्रित किया जाना चाहिए। इसने कहा कि संक्रमण से उबरने वाले कुछ लोगों को भी आमंत्रित किया जा सकता है। इसलिए सभी कार्यक्रमों को इस तरह से आयोजित किया जाना चाहिए कि लोगों की बड़ी मंडली से बचा जा सके।

सरकार ने कहा कि यह उचित होगा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधान लमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आत्मत निर्भार भारत स्वतंत्रता के दौरान और सामाजिक कार्यों में विभिन्न गतिविधियों और संदेशों के माध्यम से उपयुक्त रूप से फैला और प्रचारित किया गया था।

हर साल स्वतंत्रता दिवस भव्यता, उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को इस अवसर पर मनाने के तरीके से मनाया जाएगा। मंत्रालयों द्वारा जारी सभी कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

भारत में अब तक कोरोना संक्रमित तो की संख्या 15 लाख के पार हो चुकी है। तो वही अभी भी मुंबई और तमिलनाडु जैसे राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन वहीं देश की राजधानी दिल्ली नौवें पायदान पर आ गई है। जहां 1 दिन में 800 से 1000 तक के मामले सामने आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News