Independence Day 2020: नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले पर फहराएंगे झंडा, जानें प्रधानमंत्री 26 जनवरी को क्यों नहीं फहराते हैं तिरंगा
Independence Day 2020: 15 अगस्त को हर साल प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं। वहीं गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रपति राजपथ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होते हैं।;
Independence Day 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले पर झंड़ा फहराएंगे। कोरोना की वजह से इस दिन ज्यादा सावधानी बरती जाएगी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी अच्छे से पालन किया जाएगा।
हम सभी को पता है कि 15 अगस्त को हर साल प्रधानमंत्री ही लाल किले पर झंडा फहराते थे। लेकिन लोगों के मन में अक्सर ये सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री 26 जनवरी को तिरंगा क्यों नहीं फहराते हैं।
राष्ट्रपति फहराते हैं झंडा
15 अगस्त को हर साल प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं। साथ ही इस मौके पर प्रधानमंत्री देश की जनता को भी संबोधित करते हैं। वहीं गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रपति राजपथ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होते हैं। इस दिन राष्ट्रपति ही झंडा भी फहराते हैं।
इस वजह से राष्ट्रपति फहराते हैं झंडा
बता दें कि आजादी के बाद देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को देशभर में लागू किया गया था। इसके बाद आजाद भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बने थे। फिर राष्ट्रपति को देश का संवैधानिक प्रमुख और प्रधानमंत्री को राजनीतिक प्रमुख बनाया गया। इसलिए संविधान लागू होने के दिन पर राष्ट्रपति ही झंडा फहराकर इस दिन को शुभकामनाएं देते हैं।