Independence Day 2019 : स्वतंत्रता दिवस शायरी का बेहतरीन कलेक्शन
15 अगस्त यानी आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, इस मौके पर लोग एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस 2019 (Independence Day 2019) की शुभकामनाएं दे रहे हैं, ऐसे में हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आएं हैं।;
Independence Day Shayari (स्वतंत्रता दिवस शायरी) : भारत (India) में आज 73वां स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) मनाया जा रहा है। वहीं देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) लाल किले (Red Fort) पर तिंरगा (National flag) फहराकर राष्ट्र को संबोधित करते हैं। हर साल 15 अगस्त को हर धर्म के लोग भाईचारे के साथ स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) बड़े धूमधाम के साथ मनाते हैं। क्योंकि 15 अगस्त का दिन भारतीयों के लिए विशेष महत्व रखता है, इसी दिन भारत अंग्रेजों की गुलामी (Slavery) से आजादी (Independence) हुआ। 73वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोग स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए गूगल (Google) पर स्वतंत्रता दिवस शायरी (Independence Day Shayari) को खूब सर्च कर रहे हैं। इसलिए हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आएं हैं। ताकि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर स्वतंत्रता दिवस 2019 (Independence Day 2019) की शुभकामनाएं दे सकें।
Independence Day Shayari 2019, Independence Day Shayari
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है..!
Independence Day 2019, Independence Day Today, Today Independence Day
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है..!
Prime Minister Narendra Modi, Delhi, Red Fort
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा…!
Happy Independence Day 2019, Happy Independence Day
दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो..!
Independence Day, Independence Day 2019, Happy Independence Day
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं,
जय भारत, वन्दे मातरम
Happy Independence Day 2019, Independence Day Shayari
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है..
Happy Independence Day Shayari, Independence Day Quotes
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है…
Independence Day Wishes, Independence Day Massage
कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो...
15 August, 15 August 2019, Swatantrata Diwas 2019
इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे तो मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना के देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई..
15 August Shayari, 15 August 2019 Shayari, Swatantrata Diwas 2019 Shayari
तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी..!
नोट : यह सभी शायरी विभिन्न वेबसाइट से ली गई है... हैप्पी इंडिपेंडेंस डे ....
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App