Independence Day Shayari : 73वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों को भेजें ये बेहतरीन शायरी

15 अगस्त के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, और देश को संबोधित करते हैं। इस दिन स्कूलों से लेकर दफ्तरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। इस साल देश में 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।;

Update: 2019-08-14 10:06 GMT

Independence Day Shayari, स्वतंत्रता दिवस शायरी : 15 अगस्त यानी आज देश का राष्ट्रीय त्योहर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day) भारत के प्रतिएक व्यक्ति के लिए बेहद महत्व रखता है। 15 अगस्त के दिन ही भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। 15 अगस्त के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, और देश को संबोधित करते हैं। इस दिन स्कूलों से लेकर दफ्तरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। इस साल देश में 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में लोग गूगल पर स्वतंत्रता दिवस शायरी (Independence Day Shayari) स्वतंत्रता दिवस कोट्स (Independence Day Quotes) खूब सर्च कर रहे हैं। इसलिए हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस शायरी लेकर आएं हैं जिन्हें आप अपने मित्रों और अन्य को शेयर कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Independence Day Shayari, Independence Day 2019

ना पूछो ज़माने को,

क्या हमारी कहानी हैं

हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं

की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।


Independence Day Today, Today Independence Day, Prime Minister Narendra Modi

दे सलामी इस तिरंगे को

जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान हैं..!!


Delhi, Red Fort, Happy Independence Day 2019, Happy Independence Day

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,

मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,

शांति प्रेम की देता शिक्षा,

मेरा भारत सदा सर्वदा..!!


Independence Day, Independence Day 2019, Happy Independence Day

हल्की सी धूप बरसात के बाद,

थोरी सी खुशी हर बात के बाद,

इसी तरह मुबारक हो आप को,

जशन-ए-आज़ादी 1 दिन के बाद…


Happy Independence Day 2019, Independence Day Shayari

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई…

दिल हमारे एक है एक है हमारी जान…

हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…

जान लूटा देंगे वतन पे हो जाएँगे क़ुरबान…

इसलिए हम कहते है मेरा देश महान..


Happy Independence Day Shayari, Independence Day Quotes

चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,

जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे

देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले।


Independence Day Wishes, Independence Day Massage

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,

है दोनों इंसान,

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,

इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर

हैं मेरा बस एक ही अरमान,

एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान।


15 August, 15 August 2019, Swatantrata Diwas 2019

भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,

इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,

आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ

की बनायेंगे देश भारत को और भी महान..


15 August Shayari, 15 August 2019 Shayari

तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी,

वतन परस्ती हैं वफा-ए-जमीं,

देश के मर मिटना काबुल है हमें,

अखंड भारत के स्वपन का जुनून हैं हमें…


Swatantrata Diwas 2019 Shayari

धर्म न हिन्दू का है ना मुसलमान का,

धर्म तो बस इंसानियत का है,

ये भूख से बिलकते बच्चो से पूछों।

सच क्या है झूट क्या है,

किसी मंदिर या मस्जिद से नहीं,

बेगुनाह बच्चो की मौत पर किसी माँ से पूछो,

देश का सपूत बनना है तो कर्तव्य को जानो,

अधिकार की बात न करों देश के लिए जीवन न्योछावर करो।


नोट : यह सभी शायरी विभिन्न वेबसाइट से ली गई है... हैप्पी इंडिपेंडेंस डे ....

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News