INDIA Alliance Logo: विपक्ष के गठबंधन का ऐसा होगा लोगो, बैठक से पहले आया सामने

INDIA Alliance Logo: इंडिया गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले लोगो सामने आया है। विपक्ष की मुंबई में 31 अगस्त को तीसरी बैठक होने वाली है।;

Update: 2023-08-29 13:27 GMT

INDIA Alliance Logo: विपक्ष के 'INDIA' गठबंधन की तीसरी बैठक महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में होने वाली है। इस बैठक से पहले ही 'INDIA' गठबंधन का लोगो सामने आया है। इस लोगो को तिरंगे की थीम पर डिजाइन किया गया है। इस बैठक को लेकर मुंबई में आरजेडी पोस्टर लगे हैं, जिसमें ये नया लोगो देखने को मिल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, इस लोगो में इंग्लिश में INDIA लिखा हो सकता है। साथ ही इसका फोंट बोल्ड फॉर्मेट में होगा। वहीं, इसमें शुरू के दो अल्फाबेट I और N केसरिया रंग के हो सकते हैं, जबकि आखिर के दो अल्फाबेट यानी I और A हरे रंग के हो सकते हैं। ऐसे ही बीच का अल्फाबेट D सफेद और नीले रंग में हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- Opposition Grand Alliance: 'नरेंद्र मोदी की गर्दन पर चढ़ने जा रहे हैं', विपक्षी बैठक से पहले बोले लालू यादव

गौरतलब है कि विपक्ष की इस बैठक में गठबंधन का लोगो लॉन्च किया जा सकता है। इसको लेकर पहले ही कई नेताओं ने इशारा कर दिया है। शिवसेना (यूबीटी) उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी लोगो को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि मुंबई में बैठक के दौरान INDIA के लोगो का अनावरण किया जाएगा। इसके लिए चर्चा चल रही है। हम 140 करोड़ भारतीयों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। लोगो देश की एकता का प्रतीक होगा और देश को एकजुट रखने के लिए आवश्यक ऊर्जा को प्रतिबिंबित करेगा।

विपक्ष के INDIA की मुंबई में होगी बैठक

विपक्ष के INDIA गठबंधन की 31 अगस्त से मुंबई में दो दिवसीय बैठक होगी। जहां गठबंधन का लोगो और आगामी विधानसभा चुनावों के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनावों में सीट बंटवारे जैसे राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किए जाएंगे। वहीं, गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 अगस्त को एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि इस बैठक में 26 पार्टियों के शामिल होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News