भारतीय वायु सीमा से होकर श्रीलंका जाएंगे इमरान खान, मोदी सरकार ने पाक को दी इजाजत

पुलमावा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किर्गिस्तान यात्रा के लिए भारत ने पाक एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी, जिसे पाक ने स्वीकार कर लिया था। हालांकि जनता ने जब इस पर आक्रोश जताया और विपक्ष ने सवाल दागे तो पीएम मोदी ने अपनी हवाई यात्रा के रूट में परिवर्तन कर लिया था।;

Update: 2021-02-23 03:17 GMT

भारत ने पाकिस्तान को अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान श्रीलंका के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान ने भारत से अनुरोध किया था कि पाक प्रधानमंत्री की हवाई यात्रा के लिए अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए। भारत ने दरियादली दिखाते हुए इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज से दो दिनों की श्रीलंका यात्रा पर होंगे। पाकिस्तान की आर्थिक हालत इन दिनों बेहद खराब है। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान श्रीलंकाई पीएम राजपक्षे के निमंत्रण पर इस आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। इस द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान इमरान खान व्यापार, निवेश, रक्षा और पर्यटन समेत तमाम बड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पाक विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

श्रीलंकाई संसद को संबोधित नहीं कर पाएंगे इमरान

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान श्रीलंकाई संसद को संबोधित नहीं कर पाएंगे। श्रीलंका के समाचार पत्र 'एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका सरकार को अंदेशा है कि इमरान खान संसद को संबोधित करते समय कश्मीर का मुद्दा उठा सकते हैं। चूंकि श्रीलंका किसी भी हाल में भारत से अपने संबंध बिगाड़ना नहीं चाहता, इसलिए उसने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए संसद में इमरान खान के संबोधन का कार्यक्रम रद्द कर दिया। यह कार्यक्रम कल यानी 24 फरवरी को होना था।

Tags:    

Similar News