INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म, पीएम चेहरा, सीट शेयरिंग... साझा रैली समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली में आज यानी मंगलवार को विपक्षी दल (INDIA Bloc) इंडिया गठबंधन के नेताओं की चौथी बैठक जारी है। इस बैठक में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, केजरीवाल, शरद पवार समेत कई नेता शामिल हुए हैं।;
INDIA Bloc Meeting Today: नई दिल्ली में आज विपक्षी दल (INDIA Bloc) इंडिया गठबंधन के नेताओं की चौथी बैठक जारी है। संसद से 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद विपक्षी की दलों की यह बैठक पहली बार हो रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बैठक में सीट-बंटवारे, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों ( Lok Sabha election 2024) में बीजेपी (Bharatiya Janata Party) से मुकाबला करने के लिए रणनीति तैयार करने पर चर्चा हो रही है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हाल के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद एक कार्ययोजना पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की। टीएमसी सांसद और बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साउथ एवेन्यू आवास पर लगभग 45 मिनट की बैठक में हुई चर्चा पर केजरीवाल ने कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं विपक्षी दल (INDIA Bloc) इंडिया ब्लॉक की बैठक से एक दिन पहले कहा कि इंडिया ब्लॉक के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के आम चुनावों के बाद किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि गठबंधन भाजपा को हराने के लिए सीट बंटवारे सहित सभी मुद्दों को सुलझाया जाएगा। इंडिया या 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' कांग्रेस सहित विपक्षी दलों का एक समूह है।
खरगे ने बताई आगे की रणनीति
विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि आने वाले दिनों में पूरे देश में 8 से 10 मीटिंग होगी। गठबंधन के लोग अगर एक मंच पर नहीं आएगे तो लोगों को कैसे मालूम चलेगा।
सीट शेयरिंग पर क्या हुई चर्चा
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी लोग मिलकर काम करेंगे और सीट शेयरिंग को लेकर जिस राज्य में हमारे लोग हैं वो एक दूसरे से समझौता करेंगे। सीट बंटवारे पर राज्य के स्तर पर बात होगी। विवाद की स्थिति में गठबंधन के बड़े नेता दखल देंगे।
मल्लिकार्जुन खरगे हों इंडिया गठबंधन का पीएम चेहरा
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के पीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का समर्थन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया है।
इंडिया गंठबधन की बैठक खत्म
इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी INDIA गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में सांसदों के निलंबन, ईवीएम समेत कई मद्दों पर चर्चा हुई है। यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली।
संसदों के निलंबन पर हुई चर्चा
इंडिया गंठबधन की चौथी बैठक दिल्ली में जारी है। इस दौरान राज्यसभा और लोकसभा से कुल 141 सांसदों के निलंबन पर भी चर्चा की गई है।
सीट बंटवारे के लिए कांग्रेस ने बनाया पैनल
कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को सीट बंटवारे के लिए इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ बातचीत करने के लिए चार सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति की घोषणा की है, जिसमें चार वरिष्ठ नेता शामिल हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश के संयोजक वाली इस समिति में दो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और मुकुल वासनिक हैं। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आम चुनाव-2024 से पहले, कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से एक राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा की गई समिति की घोषणा सहयोगी दलों को सकारात्मक संकेत भेजने के लिए मंगलवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक से कुछ मिनट पहले हुई।
ममता बनर्जी के साथ पहुंचीं कांग्रेस की सोनिया गांधी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी इंडिया ब्लॉक की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचीं हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।
कब-कब हुई INDIA Bloc की बैठक
-पहली बैठक -23 जून को - पटना
-दूसरी बैठक -17 से 18 जुलाई- बेंगलुरु
-जबकि तीसरी बैठक-31 अगस्त से 1 सितंबर - मुंबई
ये भी पढें- INDIA Alliance की मीटिंग से पहले Mamata Banerjee ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की