India China: सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे बोले, सीमा पर हालात नाजुक, हम बातचीत के लिए हर रास्ता अपना रहे

भारत चीन सीमा पर चल रहे विवाद के बीच भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे और आर्मी चीफ आरकेएस भदौरिया 2 दिनों के दौरे पर पहुंचे हैं।;

Update: 2020-09-04 06:51 GMT

भारत चीन सीमा पर चल रहे विवाद के बीच भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे और आर्मी चीफ आरकेएस भदौरिया 2 दिनों के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान सेना प्रमुख ने कहा कि अभी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर स्थिति तनावपूर्ण है। हालात बहुत नाजुक है। लेकिन इस बीच लगातार हम बातचीत करने पर विचार कर रहे हैं। फिलहाल सीमा पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनोज मुकुंद नरवणे कहा कि अभी ऐसी पर हालात पूरी तरह से तनावपूर्ण है। दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं। भारतीय सेना ने पूरी तैयारी की है। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सेना और वायु सेना के प्रमुख हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं और सभी तैयारी की समीक्षा भी कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सुरक्षा के लिए हमने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं। मुझे उम्मीद है कि हमने जो तैनाती की है उससे हम अपनी सुरक्षा कायम रखेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सीमा विवाद के बीच बीते दिनों दोनों देशों के सेना अधिकारियों के बीच चुशुल सेक्टर में ब्रिगेडियर की ब्रिगेडियर स्तर की बैठक हुई।

इस बैठक में विवाद को लेकर चर्चा की गई भारतीय सेना के सूत्रों से बताया कि यह बैठक आमतौर पर एक्शन में हट में होने वाली बैठक थी। इसमें एलएसी पर भारतीय चीन सीमा के बीच बैठक जारी है। बता दें कि बीते दिनों 29 अगस्त की रात के बाद से ही एलएसई पर दोबारा से दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने खड़ी हो गई है। 

Tags:    

Similar News