भारत चीन सीमा विवाद : केंद्र सरकार ने तीनों सेनाओं के लिए जारी किया इमरजेंसी फंड, अब खरीद सकेंगे हथियार
केंद्र की मोदी सरकार ने तीनों सुरक्षाबलों को इमरजेंसी फंड जारी कर दिया है।;
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारी तनाव के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने तीनों सुरक्षाबलों को इमरजेंसी फंड जारी कर दिया है। तीनों सेना अब अत्याधुनिक हथियार खरीद सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र की मोदी सरकार ने तीनों सेनाओं के लिए 500 करोड़ रुपए तक इमरजेंसी फंड जारी किया है। इस फंड से तीनों सुरक्षाबलों को हथियार खरीदने की छूट दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई मुताबिक, एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों सेनाओं को आवश्यक हथियार खरीदने के लिए 500 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है।