भारत चीन सीमा विवाद: भारत की चीन को दो टूक, एलएसी से सेना हटाए
भारत और चीन के बीच सोमवार को लेफ्टिनेंट जनरल लेवल की दूसरी बार मीटिंग हुई।;
भारत और चीन के बीच सोमवार को लेफ्टिनेंट जनरल लेवल की दूसरी बार मीटिंग हुई। इस मीटिंग के दौरान भारत ने चीन से दो टूक जवाब में कहा कि वह एलएसी से सेना को हटाए। लद्दाख सीमा पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत चीन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल लेवल की बातचीत हो रही है। बातचीत के दौरान भारत ने चीन से कहा है कि वह सीमा पर तनाव को कम करें और साथ ही साथ वह एलएसी से अपनी सेना को हटाए।
इससे पहले भी जनरल लेवल की मीटिंग हुई थी। जिसमें दोनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। लेकिन इस बातचीत के बाद भी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच 3 बार मेजर जनरल स्तर बातचीत हुई। इसमें किस मुद्दे पर बात हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों भारत चीन सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवान में हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। तो वहीं दूसरी तरफ चीन के 43 सैनिक घायल हुए थे। जिसके बाद भारत और चीन के बीच तनाव तेज हो गया।