भारत चीन सीमा विवाद: गलवान घाटी में हिंसक झड़प पर बोलीं मायावती, सरकार से जो बेहतर हो सके वो करें

के बीच हुई झड़प को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सरकार मोदी सरकार का पक्ष लिया है।;

Update: 2020-06-22 11:55 GMT

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सरकार मोदी सरकार का पक्ष लिया है। मायावती ने सरकार से कहा कि उससे जो बेहतर हो सके वह करें।

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने साफ कहा कि चीन के खिलाफ किसी भी एक्शन में विपक्ष को सरकार के साथ रहना चाहिए। सरकार और विपक्ष को मिलकर चीन के खिलाफ काम करना चाहिए।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि अभी हाल ही में 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 सैनिकों की मौत हो गई। अब इसके निदान के लिए सरकार व विपक्ष दोनों को पूरी परिपक्वता व एकजुटता के साथ काम करना है।

मायावती ने आगे सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि अब ऐसे कठिन और चुनौती भरे समय में सरकार की अगली कार्यवाही अपने विशेषज्ञों की राय लेना और उसके बाद चीन खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।. 

Tags:    

Similar News