India China Border: LAC पर गोगरा पोस्ट से पीछे हटे भारत और चीन, चीनी सैनिकों की युद्ध की तैयारी पर फिरा पानी
भारत और चीन ने गोगरा में अपनी सीमा से पीछे हट गए हैं। 4-5 अगस्त को दोनों तरफ से सेनाएं हटाने का काम पूरा हुआ है।;
लद्दाख में एलएसी (LAC) के पास गोगरा पोस्ट पर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद खत्म होता दिख रहा है। दोनों देशों के सैनिक पूर्वी लद्दाख के गोगरा में पीछे हट गए हैं। बीते दिनों भारत और चीन (India China) के बीच सीमा विवाद को लेकर 12वें दौर की बातचीत हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और चीन ने गोगरा में अपनी सीमा से पीछे हट गए हैं। 4-5 अगस्त को दोनों तरफ से सेनाएं हटाने का काम पूरा हुआ है। गोगरा में सभी अस्थाई बंकरों को भी ध्वस्त कर दिया गया है। अभी हाल ही में 31 जुलाई को दोनों देशों के बीच 12वें दौर की भारत-चीन सैन्य वार्ता में अपसी सहमति बनी थी।
सेना ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 15 महीने के आमने-सामने के बाद भारत और चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में गोगरा विवाद पॉइंट में विघटन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। दोनों पक्षों के द्वारा सभी अस्थायी बंकरों, अन्य बुनियादी ढांचे को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही इसकी पुष्टि भी की गई है। भारत और चीन यानी दोनों पक्षों ने गोगरा में मोर्चे पर सैनिकों की तैनाती चरणबद्ध, समन्वित और सत्यापित तरीके से रोक दी है।
सेना ने बयान जारी कर कहा कि विघटन समझौता यह सुनिश्चित करता है कि गोगरा में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर दोनों पक्षों द्वारा कड़ाई से पालन और सम्मान किया जाएगा। यहां कि यथास्थिति में एकतरफा बदलाव नहीं होगा। इसके साथ आमने-सामने के एक और संवेदनशील क्षेत्र में शांति बनाए रखंगे।