India China Border: भारत का बड़ा बयान, सीमा पर चीन की कार्रवाई शांति समझौतों का करती है उल्लंघन

India China Border: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा बयान दिया है।;

Update: 2020-12-11 16:17 GMT

India China Border: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि सीमा पर चीन की कार्रवाई शांति समझौतों का उल्लंघन करती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलएसी पर चीन ने द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमने बीते 6 महीने में सीमा पर जो स्थिति देखी है, वो चीन के बयान और उसके द्वारा उठाए गये कामों की वजह से हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 6 महीनों में पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध चीन की कार्रवाई का नतीजा है। जिसने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ स्थिति में एकतरफा परिवर्तन को प्रभावित करती है।

चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा पूर्वी लद्दाख में सीमा की स्थिति पर दिए गए बयान को लेकर भारत ने अपना बयान दिया। उन्होंने इसपर जवाब देते हुए कहा कि हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है और अतीत में कई बार व्यक्त की गई है। पिछले 6 महीनों से हमने जो स्थिति देखी है, वह चीनी पक्ष की कार्रवाइयों का नतीजा ही है। जिसने पूर्वी लद्दाख में एलएसी के साथ एकतरफा परिवर्तन को प्रभावित करने की कोशिश की है।

Tags:    

Similar News