भारत पर चीन कर सकता है बड़ा साइबर अटैक, खुफिया फर्म ने दी जानकारी

साइफार्मा ने बताया कि दस दिनों पहले की बात है जब डार्क वेब पर कुछ लोगों को चीनी भाषा मंदारिन और कंटोनीस में बात करते हुए पाया गया। वो लोग भारत को सबक सिखाने की बात कर रहे थे।;

Update: 2020-06-20 18:17 GMT

भारत पर एक बड़ा साइबर अटैक हो सकता है। इसकी चेतावनी साइबर खुफिया फर्म साइफर्मा ने दी है। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है। इस अटैक के पीछे भी चीन के होने की ही आशंका जताई जा रही है।

बड़ी कंपनियां हैकरों के निशानों पर

साइफर्मा ने बताया है कि डार्क वेब के अनुसार हैकरों ने बड़ी-बड़ी कंपनियों की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में नोडल एजेंसी सीआईआरटी-इन के साथ-साथ एमआरएफ टायर, एयरटेल, बीएसएनएल, सन फार्मा, सिप्ला, जियो और कुछ मीडिया हाउस के भी नाम शामिल हैं।

भारत को सबक सिखाने की बात

साइफार्मा ने बताया कि दस दिनों पहले की बात है जब डार्क वेब पर कुछ लोगों को चीनी भाषा मंदारिन और कंटोनीस में बात करते हुए पाया गया। वो लोग भारत को सबक सिखाने की बात कर रहे थे। साइफार्मा ने बताया कि सबसे ज्यादा खतरा मीडिया हाउस को हो सकता है।

चीनी सेना से सीधा संबंध

साइफर्मा के सीईओ और चेयरमैन कुमार रितेश ने जानकारी देते हुए कहा है कि इन हैकिंग समूहों में गोथिक पांडा और स्टोन पांडा है, जिनका सीधा संबंध चीनी सेना से है। इसके अलावा ये लोग चीनी सरकार के लिए भी काम करते हैं। अमेरिका और हॉन्गकॉन्ग लगातार इनके निशाने पर रहे हैं।

Tags:    

Similar News