भारत-चीन विवाद के बीच सीमा पर चौकसी बढ़ी, उत्तरी क्षेत्र में तैनात किए जा रहे हैं नेवी के मिग-29K लड़ाकू विमान
भारतीय वायुसेना बेस के उत्तरी क्षेत्र में मिग-29K विमान की तैनाती की जाएगी। ये विमान लद्दाख के पूर्वी भाग में भी ऑपरेट करेगी।;
भारत-चीन विवादों के बीच उत्तरी क्षेत्र में नेवी के मिग-29K लड़ाकू विमान को तैनात करने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक, लद्दाख में पहले से ही नेवी के P-8I निगरानी विमान की तैनाती है। ये विमान भी लगातार सीमा पर नजर रख रहे हैं।
लद्दाख के पूर्वी भाग में भी रखेगी निगरानी
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना बेस के उत्तरी क्षेत्र में मिग-29K विमान की तैनाती की जाएगी। ये विमान लद्दाख के पूर्वी भाग में भी ऑपरेट करेगी। बता दें कि भारत के पास 40 से ज्यादा मिग--29K है। इसकी तैनाती आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) पर की गई है।
नेवी विमानों का किया जा रहा इस्तेमाल
भारत और चीन के बीच विवादों के शुरू होने के बाद से ही नेवी के विमानों का उपयोग किया जा रहा है। इसका उपयोग चीन पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए किया जा रहा है। बता दें कि डोकलाम विवाद के दौरान भी नेवी के विमानों का ही उपयोग किया गया था।