भारत-चीन विवाद: राहुल गांधी ने फिर किया सवाल, भारत के सैनिकों को मारने के बाद नरेंद्र मोदी की तारीफ क्यों कर रहा चीन

भारत-चीन विवाद: राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कमेंट कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर कोई हमारी सीमा में नहीं घुसा था तो फिर इतने सैनिक मारे कैसे गए?;

Update: 2020-06-22 12:54 GMT

भारत-चीन विवाद: चीन के तनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में आज फिर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारतीय सैनिकों को मारने के बाद चीन नरेंद्र मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक अखबार की एक न्यूज की कटिंग भी लगाई है।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए करते हुए कहा कि चीन ने हमारे सैनिकों को मारा, चीन ने हमारी धरती हमसे ले ली। फिर चीन अब इन विवादों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है।

चीन ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है और न ही हमारी कोई चौकी चीन के कब्जे में है? प्रधानमंत्री की इस बात पर चीन ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के साथ अपने विवाद को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए वो कट्टरपंथियों को चीन पर किसी भी प्रकार का आरोप लगाने से रोक रहे हैं।

इससे पहले भी कर चुके हैं कमेंट

राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कमेंट कर चुके हैं। सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर कोई हमारी सीमा में नहीं घुसा था तो फिर इतने सैनिक मारे कैसे गए? साथ ही उन्होंने कहा था कि भारतीय सैनिकों को निहत्थे क्यों भेज दिया गया था?

Tags:    

Similar News