भारत-चीन सीमा विवाद: राहुल गांधी के सवाल का विदेश मंत्री ने दिया जवाब, कहा सैनिकों को कुछ समझौतों का रखना पड़ता है ध्यान
भारत-चीन सीमा विवाद: राहुल गांधी ने कहा था कि चीन की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि उसने निहत्थे जवानों को मार दिया। साथ ही उन्होंने सवाल किया था कि हमारे सैनिकों को निहत्था मरने के लिए क्यों भेज दिया गया था।;
भारत-चीन सीमा विवाद: भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प के मामले में राहुल गांधी के सवाल का विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि सैनिकों को कुछ समझौतों का ध्यान रखना पड़ता है। बता दें कि राहुल गांधी ने पूछा था कि हमारे सैनिकों को मरने के लिए निहत्थे क्यों भेज दिया गया था।
कुछ समझौतों का करना पड़ता है पालन
एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आइए हम फैक्ट को स्पष्ट करते हैं। सीमा पर ड्यूटी के दौरान सभी सैनिक हमेशा हथियार लेकर जाते हैं, खासकर जब चौकियों से निकलते हैं। 15 जून को गलवान घाटी में भी भारतीय सैनिकों ने ऐसा ही किया। हालांकि लंबे समय से चली आ रही प्रथा (1996 और 2005 के समझौतों) के चलते भारत-चीन सीमा पर झड़प के दौरान हथियार का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
Let us get the facts straight.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 18, 2020
All troops on border duty always carry arms, especially when leaving post. Those at Galwan on 15 June did so. Long-standing practice (as per 1996 & 2005 agreements) not to use firearms during faceoffs. https://t.co/VrAq0LmADp
राहुल गांधी ने किया था सवाल
राहुल गांधी ने कहा था कि चीन की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि उसने निहत्थे जवानों को मार दिया। साथ ही उन्होंने सवाल किया था कि हमारे सैनिकों को निहत्था मरने के लिए क्यों भेज दिया गया था।