India China Summit: मामल्लपुरम पहुंचे पीएम मोदी, चीनी भाषा में किया ट्वीट, इन 5 बातों पर रहेगी नजर

तमिलनाडु का ऐतिहासिक शहर मामल्लपुरम में आज भारत-चीन शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिनों के दौरे पर चेन्नई पहुंचेंगे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात होगी। शिखर सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर पर चर्चा हो सकती है।;

Update: 2019-10-11 03:04 GMT

तमिलनाडु का ऐतिहासिक शहर मामल्लपुरम में आज भारत-चीन शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिनों के दौरे पर चेन्नई पहुंचेंगे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात होगी। शिखर सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर पर चर्चा हो सकती है।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी मामल्लपुरम पहुंच चुके हैं जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने चीनी भाषा में एक ट्वीट किया है। 

पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी के प्राचीन शहर ममल्लापुरम में भारत-चीन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। चीन के राष्ट्रपति दो दिनों की यात्रा पर आ रहे हैं। ममल्लापुरम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2 बजे तक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे और कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा। ममल्लापुरम से चीन के फुजियान प्रांत के साथ मजबूत ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11-12 अक्टूबर को ममल्लापुरम में होंगे। 

पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात से जुड़ी 5 बातें

1. पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कश्मीर विवाद पर दुनिया का समर्थन पाने के बाद यह पहला अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी।

2. भारत-चीन शिखर सम्मेलन में डोकलाम विवाद और सीमा क्षेत्रों पर शांति बनाए रखने के लिए नए दिशानिर्देशों को जारी किया जा सकता है।

3. चीन के वुहान में अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद दोनों नेताओं की मुलाकात हो रही है। द्विपक्षीय संबंध को बेहतर बनाने के लिए दोनों देश बड़ा कदम उठा सकते हैं।

4. भारत-चीन शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और शी के बीच कश्मीर मुद्दा उठ सकता है। ऐसे में पीएम मोदी शी को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं। क्योंकि चीन पहले ही कह चुका है कि कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान को शांतिपूर्ण बातचीत के माध्यम से स्थिति को हल करना चाहिए।

5. भारत और चीन के बीच व्यापार को लेकर डील हो सकती है। इसके साथ ही बीते दिनों राष्ट्रपति शी और इमरान खान की बैठक के दौरान भारत ने कई बार विरोध जताया। ऐसे में इस सम्मेलन में दोनों देशों के प्रतिनिधि संबंधों को मधुर बनाएंगे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News