India Coronavirus Updates: देश में त्योहारों पर कोरोना को लेकर चेतावनी, जानें पिछले 24 घंटे के हैरान करने वाले आंकड़े

India Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,799 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस महामारी से 180 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि एक दिन में 26,718 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद देश में ठीक होने वाले कुल मामलों की संख्या 3,31,21,247 तक पहुंच गई है। इस बीच, एक्टिव केस भी पिछले 200 दिन में सबसे कम 2,64,458 है।;

Update: 2021-10-04 04:54 GMT

देश में कोरोना संक्रमण से लोगों को राहत मिली है। क्योंकि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,799 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस महामारी से 180 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि एक दिन में 26,718 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद देश में ठीक होने वाले कुल मामलों की संख्या 3,31,21,247 तक पहुंच गई है। इस बीच, एक्टिव केस भी पिछले 200 दिन में सबसे कम 2,64,458 है। एक तरफ जहां कोरोना के मामले घटते दिखाई दे रहे हैं। देश में बड़े त्योहारों को लेकर विशेषज्ञों ने एहतियात बरतने की चेतावनी भी दी हैं।

देश के 30 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक

देश के कम से कम 30 जिले ऐसे हैं जहां कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत या उससे ज्यादा है। जबकि देश के पॉजिटिविटी रेट में पिछले पांच महीने से गिरावट देखी जा रही है। खतरे की घंटी बजा रहे इन 30 जिलों में से 13 जिले अकेले सिर्फ केरल से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय स्तर पर लगातार 13 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3% से कम रही है। इसलिए विशेषज्ञ अधिक जोखिम वाले इलाकों में इस्तेमाल की जा रही रोकथाम रणनीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा कि साफ रूप से कुछ तो गड़बड़ है तभी इतनी मात्रा में कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। उदाहरण के लिए, हम काफी टेस्ट कर रहे हैं लेकिन इसमें सिर्फ उन्हीं कॉन्टैक्ट को टारगेट किया जा रहा है जो हाई रिस्क में है।

अब तक 90.79 करोड़ टीके लोगों को लगे

कोरोना का रिकलवरी रेट 97.89 प्रतिशत है। साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिल रही है। देश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.63 प्रतिशत है। पिछले 101 दिनों से यह 3 प्रतिशत से कम पर ही बना हुआ है। वहीं रोज आने वाले पॉजिटिव रेट की बात करें तो यह पिछले 35 दिनों से 3 प्रतिशत के नीचे हैं। वर्तमान में यह 2.10 प्रतिशत है। वहीं देशवासियों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए सरकार लगातार टीकाकरण अभियान चला रही है, जिसके तहत अब तक 90.79 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। इसके अलाव कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए टेस्टिंग भी की जा रही है। अब तक 57 करोड़ 42 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News