पोखरण में नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण, DRDO ने की है विकसित

नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल पूरी तरह से देसी है। इस तरह की मिसाइलों में भारत द्वारा निर्मित थर्ड जेनरेशन की है। डीआरडीओ की तरफ से लगातार इसके अलग-अलग ट्रायल किए जाते हैं।;

Update: 2020-10-22 03:51 GMT

भारत ने आज सुरक्षा दृष्टि से एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के द्वारा विकसित की गई नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का राजस्थान के पोखरण में सफल परीक्षण किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मिसाइल का टेस्ट वॉरहेड पर किया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल पूरी तरह से देसी है। इस तरह की मिसाइलों में भारत द्वारा निर्मित थर्ड जेनरेशन की है। डीआरडीओ की तरफ से लगातार इसके अलग-अलग ट्रायल किए जाते हैं। इससे पहले भी नाग मिसाइल के कई अन्य ट्रायल किए जा चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, साल 2017, 18 और 19 में अलग-अलग तरीके की नाग मिसाइलों का परीक्षण किया जा चुका है। इन मिसाइलों में अचूक निशाना लगाने की क्षमता है। जोकि दुश्मन के टैंक को नेस्तानाबूद करने में सक्षम है। ये वजन में काफी हल्की होती है। यह मिसाइल दुश्मन के टैंक समेत अन्य सैन्य वाहनों को कुछ ही सेकेंडों में खत्म कर सकती है। बता दें कि भारत ने पिछले करीब एक महीने में अलग-अलग तरीके की आधा दर्जन से अधिक ऐसी ही स्वदेशी मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है। 

Tags:    

Similar News