आईएमएफ का दावा भारत की जीडीपी दो फीसदी से रहेगी कम, विश्व में सबसे ज्यादा अधिक रहेगी

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की तरफ से भारत की जीडीपी को लेकर अनुमान जारी किया है। आईएमएफ का कहना है कि भारत की जीडीपी इस साल 2 फीसदी से कम रहेगी। लेकिन विश्व में सबसे ज्यादा होगी।;

Update: 2020-04-15 02:05 GMT

नई दिल्ली। भारत की जीडीपी को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अनुमान जारी किया है। आईएमएफ ने अनुमान जताया है कि 2020-21 में जीडीपी 2 फीसदी से कम रहेगी। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण चालू वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी विकास दर 1.9% रहने का अनुमान है।

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने भारत के वृद्धि अनुमानों को घटाकर दो प्रतिशत कर दिया है। यह 30 साल का न्यूनतम स्तर होगा। पहले उसने अनुमान घटाकर 5.1 प्रतिशत किया था। गोल्डमैन सैश ने अनुमान व्यक्त किया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कई दशक के निचले स्तर 1.6 प्रतिशत पर आ सकती है। सैश ने कोरोना वायरस संकट से पहले भी नरमी के चलते वित्त वर्ष 2019-20 में देश की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। ब्रिटेन के प्रमुख बैंक बार्कलेज ने कैलेंडर ईयर 2020 में भारत की जीडीपी ग्रोथ शून्य फीसदी रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले बार्कलेज बैंक ने 2020 में जीडीपी ग्रोथ 2.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।

Tags:    

Similar News