Covid Guidelines: भारत ने अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन्स, इन देशों से आने वालों पर होगी विशेष निगरानी

नई गाइडलाइन्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की RT-PCR निगेटिव होने के बावजूद भारत में लैंड करने के बाद उनकी कोविड जांच कराई जाएगी। यह नियम दस देशों के लिए लागू किया गया है।;

Update: 2021-09-02 15:52 GMT

भारत में जहां अभी तक कोरोना की दूसरी लहर (Covid Second Wave) बरकरार है, वहीं दुनिया के कई देशों में इसके साथ नए वैरिएंट (Corona New Variant) का भी प्रकोप देखा जा रहा है। ऐसे में भारत ने उन देशों को चिह्नित किया है, जहां कोविड का सर्वाधिक प्रकोप है। इस सूची में दस देश शामिल हैं। इन देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों (International Travelers) की RT-PCR निगेटिव होने के बावजूद भारत में लैंड करने के बाद उनकी कोविड जांच (Covid Testing) कराई जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार की नई गाइडलाइन्स में कहा गया है कि पहले केवल यूके, यूरोप और मिडिल ईस्ट के लिए यह नियम था, लेकिन अब साउथ अफ्रीका, चाइना, मॉरीशस, बांग्लादेश, बोत्सवाना, न्यूजीलैंड और जिम्बाबे को भी इस सूची में शामिल किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर इस दिशा में उचित व्यवस्थाएं करने को कहा है।

केरल में सर्वाधिक प्रकोप

भारत की बात करें तो यहां कोविड का सर्वाधिक प्रकोप केरल में है। केरल में आज कोरोना वायरस के 32,097 नए मामले आए। इस दौरान 188 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21,634 लोग इस महामारी को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले 2,40,186 और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 18.41% है।

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 4,342 नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटे में 55 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। राज्य में वर्तमान में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 50,607 है। यहां अभी तक कुल 64,73,674 मरीज सामने आ चुके हैं। कोरोना से अब तक 1,37,551 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 62,81,985 लोग महामारी से जीतकर स्वस्थ हो गए। 

Tags:    

Similar News