INDIA Mumbai Meet: मुंबई बैठक के बाद 'इंडिया' के नेताओं की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा
महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में आयोजित इंडिया (INDIA) गठबंधन की दो दिवसीय बैठक आज खत्म हो गई। बैठक में 28 दलों के 63 नेता शामिल हुए। इसके बाद गठबंधन में शामिल सभी प्रमुख नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बातें रखी। पढ़ें पूरी खबर...;
INDIA Mumbai Meet: देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में आयोजित इंडिया (INDIA) गठबंधन की दो दिवसीय बैठक 1 सितंबर को खत्म हो गई। बैठक में 28 दलों के 63 नेता शामिल हुए। इस दौरान इंडिया गठबंधन का स्लोगन जारी किया गया। उम्मीद लगाई जा रही थी कि सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी, लेकिन इस पर कोई बात नहीं बनी। इसके बाद गठबंधन में शामिल सभी प्रमुख नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बातें रखी।
'अब सभी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही'
बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, “अब सभी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं, जिसका नतीजा होगा कि जो केंद्र में हैं, वे अब हारेंगे। आज ही तय कर लिया गया है और हम अभी से तेजी से काम शुरू कर देंगे। कोई ठिकाना नहीं है, चुनाव समय से पहले भी हो सकता है। इसलिए हमलोगों को भी अलर्ट रहना पड़ेगा। अब नियमित रूप से जगह-जगह जाकर हम प्रचार-प्रसार भी करेंगे।”
'बीजेपी के लोग खुद को भगवान से भी बड़ा समझने लगे'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, “बीजेपी के लोग खुद को भगवान से भी बड़ा समझने लगे हैं। जब कोई ऐसा सोचता है तो उसका पतन निश्चित होता है। अब सबको ऐसा लग रहा है कि इंडिया गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनने वाला है। यहां जितने लोग आए हैं, सभी देश को बचाने के लिए आए हैं, कोई पद के लिए यहां नहीं आया है।”
'देश में एक भी अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं'
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा, “हम सब एक हैं और एक होकर ही इस लड़ाई लड़ेंगे। हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे। कोई दिक्कत नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम इंडिया को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे। देश में एक भी अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है। इसरो के वैज्ञानिकों से मैं कहूंगा कि वो मोदी को सूर्य के पास पहुंचाए।”
'अगली बैठक में सीट बंटवारे को लेकर उम्मीद'
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, “मुंबई की बैठक में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा नहीं हुई है। हो सकता है, इसके बाद होने वाली बैठक में सीट बंटवारे को लेकर उम्मीद है।” इसके बाद उन्होेंने कहा कि हमारा विरोध करने वाली शिवसेना अब हमारा स्वागत कर रही है। अब काफी बदलाव हो गया है।
'अगली बैठक 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट में आयोजित हो'
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, “अब समय न बर्बाद करें। हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ बनाई जा रही नफरत और हिंसा को हराने के लिए एकजुट हुए हैं। अब अगली बैठक 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट में आयोजित किया जाए। अब भाजपा के खिलाफ जल्द आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है।
Also Read: इंडिया की गठबंधन की मुंबई बैठक खत्म, साथ चुनाव लड़ने की खाई कसमें