भारत की नई अकासा एयर ने परिचालन शुरू किया, मुंबई-अहमदाबाद रूट पर पहली उड़ान भरी
अकासा एयर जिसका एयरलाइन कोड QP है। एयरलाइन ने आज मुंबई और अहमदाबाद के बीच 28 साप्ताहिक उड़ानों की पेशकश करके अपना परिचालन शुरू किया है।;
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने एमओएस जनरल विजय कुमार सिंह (MoS General Vijay Kumar Singh) के साथ आज मुंबई-अहमदाबाद मार्ग (Mumbai-Ahmedabad Route) पर अकासा एयर (Akasa Air) की पहली कमर्शियल फ्लाइट (Commercial Flight) को हरी झंडी दिखाई।
India's new Akasa Air commences operations, takes off first flight on Mumbai-Ahmedabad route
— ANI Digital (@ani_digital) August 7, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/Zy1loI9U4H#AkasaAir #CivilAviation #jyotiradityascindia pic.twitter.com/6PgB2MrA6U
इस बीच मुंबई में संस्थापक राकेश झुनझुनवाला और विनय दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बधाई हो, ऊंची उड़ान भरो, सुरक्षित उड़ो और आसमान पर राज करो! उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित उद्घाटन समारोह में सिंधिया को अकासा की टीम के लिए शुभकामनाएं दीं।
अकासा एयर जिसका एयरलाइन कोड QP है। एयरलाइन ने आज मुंबई और अहमदाबाद के बीच 28 साप्ताहिक उड़ानों की पेशकश करके अपना परिचालन शुरू किया है। इसके बाद 13 अगस्त से एयरलाइन बेंगलुरु और कोच्चि के बीच अतिरिक्त 28 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन शुरू करेगी। सभी के लिए टिकट तत्काल प्रभाव से बिक्री के लिए खुले हैं।
आज अकासा एयर, जिसे प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला और विमानन दिग्गज आदित्य घोष और विनय दूबे द्वारा समर्थित है, को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अपना एयर ऑपरेटर प्रमाणपत्र मिला। बता दें कि पिछले महीने 22 जुलाई 2022 को भारत की लेटेस्ट एयरलाइन अकासा एयर ने अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई और कोच्चि में प्रारंभिक नेटवर्क के साथ अपनी पहली व्यावसायिक (कमर्शियल) उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग शुरू की थी।