IOC 2023 की मेजबानी पर PM मोदी ने जाहिर की खुशी, कहा- विश्वास है यह आईओसी सत्र रहेगा यादगार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को भारत द्वारा मुंबई में 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के सत्र की निर्विरोध दौड़ में मेजबानी का अधिकार मिलने पर खुशी जाहिर की।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को भारत द्वारा मुंबई में 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के सत्र की निर्विरोध दौड़ में मेजबानी का अधिकार मिलने पर खुशी जाहिर की। मोदी ने कहा कि यह विश्व खेलों के लिए सकारात्मक परिणाम देगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office) ने ट्वीट कर कहा "यह जानकर खुशी हो रही है कि भारत को 2023 अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (2023 International Olympic Committee session) सत्र की मेजबानी के लिए चुना गया है। मुझे विश्वास है कि यह एक यादगार आईओसी सत्र (IOC session) होगा और विश्व खेलों के लिए सकारात्मक परिणाम देगा।
यह निर्णय पुष्टि करता है कि भारत 1983 के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित आईओसी बैठक (IOC meeting) की मेजबानी करेगा, जो भारत की युवा आबादी और ओलंपिक आंदोलन के बीच जुड़ाव के एक नए युग की शुरुआत के लिए निर्धारित है।
नीता अंबानी भारत से IOC सदस्य के रूप में चुनी जाने वाली पहली महिला है, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा सहित, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता (बीजिंग 2008, शूटिंग) अभिनव बिंद्रा भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य (Member of Indian delegation) है। बीजिंग में चल रहे शीतकालीन ओलंपिक के साथ आयोजित किया गया। 2023 की गर्मियों में होने वाले सत्र की मेजबानी मुंबई के Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में की जाएगी। IOC सत्र IOC के सदस्यों की वार्षिक बैठक है, जिसमें 101 मतदान सदस्य और 45 मानद सदस्य शामिल हैं।