Post Office में खुलवाएं IPPB अकाउंट, घर बैठे पाएं ढेरों सुविधाएं

भारतीय डाक ने ग्रहाकों को घर बैठे सुविधा देने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की सेवा शुरू कर दी है, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने ग्रहाकों को घर बैठे खाते में बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट की जानकारी जैसी सुविधा दे रहा है।;

Update: 2019-08-01 12:06 GMT

भारतीय डाक ने ग्रहाकों को घर बैठे सुविधा देने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की सेवा शुरू कर दी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने ग्रहाकों को घर बैठे खाते में बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट की जानकारी जैसी सुविधा दे रहा है। वहीं इसपर पिछले दस ट्रांजेक्शन की जानकारी भी मिल जाएगी। इसके अलावा भी बैंक की ओर से सुविधाएं दी जा रही हैं। चलिए जानतें हैं इनके बारे में...

IPPB की ग्रहाकों के लिए सुविधाएं..

* इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) द्वारा ग्राहकों को इंट्रा-बैंक फंड ट्रांसफर की सेवा

* करेंट मनी ट्रांसफर की सुविधा

* (आईपीपीबी) नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT), रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS), इमिडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के माध्यम से ग्रहाकों से रकम ट्रांसफर करने के लिए 2.5 से 50 रुपये तक शुल्क लेता है।

* नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट और इमिडिएट पेमेंट सर्विस ऐसे पेमेंट प्लेटफॉर्म हैं, जो आपके बैंक खाते से किसी दूसरे शख्स के बैंक खाते में तत्काल पैसों को ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं।


इतना लगता है चार्ज!

* यदि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के जरिए किसी व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए पैसों पर आईपीपीबी 2.5- 25 रुपये वसूले जाते हैं।

* यदि आईपीपीबी की मोबाइल बैंकिंग से एनईएफटी की जाती है तो इस पर 2.5-20 रुपये वसूले जाते हैं।

यदि आप आरटीजीएस के माध्यम से अपने बैंक खाते से फंड को ट्रांसफर करते हैं तो इसके लिए आपसे 25-50 रुपए तक देना होगा। यह जानकारी आईपीपीबी के माध्यम से दी गई है।

* यदि आप आईएमपीएस के जरिए पैसा ट्रांसफर करते हैं तो इसके लिए आपको 5 से 50 रुपए तक के शुल्क का भुगतान करना होगा।


इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का घर बैठे कैसे लाभ उठाएं?

* इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ऑन बोर्ड ग्राहकों के लिए ट्रांजेक्शन फ्री हैं।

* घर बैठे आप बैंकिंग सुविधा का लाभ लेकर लेन-देन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकों चार्ज देना होगा।

अधिक जानकारी के लिए PDF देखें


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News