Agni 4: 4000 KM दूरी तक दुश्मन को मार गिराने वाली अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
ओडिशा (Odisha) के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 4 (Agni-4 Missile) का सफल परीक्षण किया।;
भारत ने सोमवार को रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ओडिशा (Odisha) के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 4 (Agni-4 Missile) का सफल परीक्षण किया। जो 4 हजार किलोमीटर तक दुश्मन को निशाना बना सकती है। इसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) की ओर से दी गई है।
A successful training launch of an Intermediate-Range Ballistic Missile, Agni-4, was carried out at approximately 1930 hours today from APJ Abdul Kalam Island, Odisha. The launch validated all operational parameters as also the reliability of the system: Defence Ministry pic.twitter.com/bcwOs2KkXU
— ANI (@ANI) June 6, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एक इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -4 का एक सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण 6 जून को लगभग 7 बजकर 30 मिनट एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप ओडिशा से किया गया। अग्नि 4 मिसाइल का परीक्षण ट्रेनिंग लॉन्च के लिए किया गया।