भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाली, इन देशों ने दी बधाई
भारत की संयुक्त राष्ट्रीय परिषद (united national council) की अध्यक्षता का पहला कार्यकारी दिवस 2 अगस्त को होगा जब टीएस तिरुमूर्ति (T S Tirumurti) महीने भर के लिए परिषद के कार्यक्रमों पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (United Nations Headquarters) में पत्रकारों (Journalist) को सम्मेलन करेंगे।;
भारत ने आज से अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएन) की अध्यक्षता को संभाल लिया है। इसके लिए रूस और फ्रांस (Russia and France) ने भारत (India) को बधाई दी है। भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव (Nikolay Kudashev) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि एजेंडे से वास्तव में प्रभावित हूं, जिसमें समुद्री सुरक्षा (maritime security), शांति स्थापना और आतंकवाद विरोधी वैश्विक मुद्दों (Global Anti-Terrorism Issues) को शामिल किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन (French Ambassador Emmanuel Lenain) का कहना है कि हम समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद (terrorism) से मुकाबले जैसे रणनीतिक मुद्दों पर भारत (India) के साथ काम करने और नियम आधारित बहुपक्षीय प्रणाली को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टी एस तिरुमूर्ति (Ambassador T S Tirumurti) ने 15 देशों के शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र निकाय की भारत (India) की ओर से अध्यक्षता संभाले जाने की पूर्व संध्या पर एक वीडियो मैसेज (Video Mesaage) में कहा कि हमारे लिए उसी महीने में सुरक्षा परिषद (security Council) की अध्यक्षता संभालना विशेष सम्मान की बात है, जिस महीने हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहे हैं।
भारत की संयुक्त राष्ट्रीय परिषद (united national council) की अध्यक्षता का पहला कार्यकारी दिवस 2 अगस्त को होगा जब टीएस तिरुमूर्ति (T S Tirumurti) महीने भर के लिए परिषद के कार्यक्रमों पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (United Nations Headquarters) में पत्रकारों (Journalist) को सम्मेलन करेंगे। कुछ लोग वहां मौजूद होंगे जबकि अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ सकते हैं। यूएन की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, टीएस तिरुमूर्ति संयुक्त राष्ट्र के उन सदस्यों देशों को भी कार्य विवरण उपलब्ध कराएंगे जो परिषद के सदस्यल नहीं हैं।