विदेश जाने वालों को मोदी सरकार ने दी राहत, 27 मार्च से शुरू हो रही हैं International Flights
नागर विमान महानिदेशालय (DGCA) ने 27 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों (International Flight) को खोलने का फैसला किया है।;
कोविड-19 (Covid-19) के कम होते मामलों को देखते हुए नागर विमान महानिदेशालय (DGCA) ने 27 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों (International Flight) को खोलने का फैसला किया है। डीजीसीए ने कहा कि कोरोना (Coronavirus) मामलों की स्थिति और कई एक्सपर्ट्स की बातों पर विचार करने के बाद फ्लाइट्स पर लगी रोक को आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। बीती 28 फरवरी को जारी किए गए आदेश में अगले नोटिफिकेशन तक रोक लगा दी गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागर विमान महानिदेशालय ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि दुनिया में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा और सभी पक्षकारों की बातों को सुनने के बाद भारत सरकार ने 26 मार्च और 27 मार्च की आधी रात के बाद से अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर लगी रोक को आने नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। 27 मार्च के बाद से सभी उड़ानों को शुरू कर दिया जाएगा। अभी सिर्फ बबल फ्लाइट्स को ही इजाजत है। इससे पहले 19 जनवरी को इन उड़ानों के निलंबन को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था।
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ देशों के साथ भारत सरकार ने बबल फ्लाइट्स को जारी रखा है, जो 26 मार्च की रात तक जारी रहेगी। मंत्रालय ने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय विमान परिचालन केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 10 फरवरी 2022 को अंतर्राष्ट्रीय यात्रा संबंधी दिशानिर्देशों के अंतर्गत किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे अंतर्राष्ट्रीय टूरिज्म को राहत मिलने की संभावना है। जो दो साल से पूरी तरह से ठप्प थी।