India US Delegation Level Talks: भारत और अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में कई समझौते, वैश्विक साझेदारी के लिए मिलकर करेंगे काम

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd James Austin) और गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत हुई।;

Update: 2021-03-20 08:37 GMT

भारत और अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र के विकास को लेकर आज अहम बैठक हुई। बैठक में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd James Austin) और गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत हुई। इस दौरान दोनों ने मिलकर संयुक्त बयान जारी किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र को लेकर बयान देते हुए कहा कि चीन को टेंशन होनी तय है। भारत और अमेरिका ने एक दूसरे की सैन्य मदद करने पर सहमति जताई है। साथ ही अमेरिकी रक्षा मंत्री ने शनिवार को वायु सेना के ग्रुप कैप्टन की मौत पर शोक व्यक्त किया। तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं।

बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने भी कहा कि मैं इस सप्ताह की शुरुआत में वायुसेना के एक पायलट की दुखद दुर्घटना के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। भारतीय सेना और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रल कमांड, अफ्रीका कमांड के बीच सहमति बन गई है। भारत अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

संयुक्त बयान में सिंह ने कहा कि भारत-अमेरिका पूरी ताकत से वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही सैन्य स्तर पर विस्तार करेंगे। हमें खुशी है कि हम दोनों मिलकर व्यापक और उपयोगी बातचीत के लिए साथ आए हैं। हमने कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों को किया। हमने मिलकर LEMOA, COMCASA और BECA जैसी डील की है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ऑस्टिन ने पीएम मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की

Tags:    

Similar News