India vs Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश 227 पर ऑल आउट, जानिए भारत कितने रन पीछे
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बंगलादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए। भारत ने आज पारी शुरू करते हुए खेल खत्म होने तक 19 रन बनाए हैं।;
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए हैं। इसके जवाब में भारतीय टीम ने खेल खत्म होने तक 19 रन बना लिए थे और कोई भी विकेट नहीं गिरा है। भारत अब बांग्लादेश से महज 208 रन पीछे रह गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बंगलादेश के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहा। बांग्लादेश टीम अपनी पहली पारी में महज 227 रनों के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई। बांग्लादेश के तरफ से सबसे ज्यादा रन मोमिनुल हक ने बनाई। उन्होंने 84 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर देश को इज्जतदार स्कोर तक पहुंचाया।
भारत का स्कोर
मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट आर आश्वीन और मोहम्मद सिराज के नाम रहा। दोनों ने मैच में 4-4 विकेट निकाले, जबकि 2 विकेट जयदेव उनादकट ने लिए। इसके बाद पिच पर बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 19 रन बनाए। इनमें से शुभमन गिल 14 रन बनाकर, जबकि राहुल 3 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है।