भारतीय वायु सेना प्रमुख का चीन को जवाब, गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों का बदला लिया जाएगा
भारतीय वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शनिवार को हैदराबाद स्थित इंडियन एयरफोर्स एकेडमी में एक पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।;
भारतीय वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शनिवार को हैदराबाद स्थित इंडियन एयरफोर्स एकेडमी में एक पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस दौरान एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने चीन को साफ जवाब दिया उन्होंने कहा कि गलवान में हमारे जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे। उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए साफ कहा कि इसका बदला लिया जाएगा।
दुन्दिगल में स्थित इंडियन एयर फोर्स एकेडमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड के दौरान वायु सेना प्रमुख ने कहा कि चीन से झड़प के वक्त हमारे जवानों ने पूरी तरह से बहादुरी दिखाई। उससे हमारा यह संकल्प पता चलता है कि हम किसी भी कीमत पर देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं और करते रहेंगे।
वायु स्पोर्ट्स अकैडमी में 123 अफसरों की पासिंग आउट परेड की गई। इस परेड के दौरान 19 महिलाएं अफसर भी शामिल हुई। परेड के दौरान सभी अधिकारियों ने मुंह पर मास्क लगाया।
वहीं दूसरी तरफ वायु सेना प्रमुख भदोरिया ने गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान वह दो दिवसीय दौरे पर लेह और श्रीनगर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एयरबेस में तैयारियों का पूरी तरह से जायजा लिया।
सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना ने चीन से लगी 3500 किलोमीटर की सीमा के पास अपने देश को हाई अलर्ट कर दिया है। झड़प के बाद लड़ाकू विमान समेत अन्य फाइटर प्लेन को तैयार किया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ 6 हफ्ते से सीमा पर चल रहे तनाव के बीच चले बैठक में साफ संदेश दिया कि किसी भी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया जाएगा और ना ही भारतीय चौकियों पर कब्जा किया गया है।