भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद हवाई क्षेत्र पर लागू अस्थाई पाबंदियां हटाईं
पाकिस्तान को व्यावसायिक विमानन सेवाओं के लिए हवाई क्षेत्र खोलने का संकेत देते हुए भारतीय वायु सेना ने घोषणा की कि बालाकोट हमले के बाद भारतीय हवाई क्षेत्र पर लगायी गयीं सारी अस्थाई पाबंदियों को हटा दिया गया है।;
पाकिस्तान को व्यावसायिक विमानन सेवाओं के लिए हवाई क्षेत्र खोलने का संकेत देते हुए भारतीय वायु सेना ने घोषणा की कि बालाकोट हमले के बाद भारतीय हवाई क्षेत्र पर लगायी गयीं सारी अस्थाई पाबंदियों को हटा दिया गया है।
पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने इसी सप्ताह अपने हवाईक्षेत्र को बंद रखने की अवधि 14 जून तक बढ़ा दी थी। पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद 27 फरवरी को अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था।
पाकिस्तान ने 27 मार्च को नई दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर को छोड़कर सभी उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को खोल दिया था।
भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार शाम को ट्वीट किया कि भारतीय वायु सेना द्वारा 27 फरवरी को भारतीय हवाई क्षेत्र में सभी हवाई मार्गों पर लगाये गये अस्थाई प्रतिबंधों को हटा दिया गया है।
#Information : Temporary restrictions on all air routes in the Indian airspace, imposed by the Indian Air Force on 27 Feb 19, have been removed.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 31, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App