Clone Trains: रेलवे ने लिया ऐतिहासिक फैसला, पटरियों पर दौड़ेगी क्लोन ट्रेनें
Clone Trains: कोरोना वायरस के मामलों को कम होता देखकर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसी क्रम में इतिहास में पहली बार रेलवे ने क्लोन ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।;
Clone Trains: कोरोना वायरस के मामलों को कम होता देखकर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसी क्रम में इतिहास में पहली बार रेलवे ने क्लोन ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। बता दें कि क्लोन ट्रेनें पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों का ही एक रूप होंगी।
क्या है क्लोन ट्रेनें
क्लोन ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों का ही एक रूप होगी। इन ट्रेनों से विशेषकर वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। जानकारी मिली है कि रेलवे उन रूटों पर क्लोन ट्रेनें चलाएगी जहां वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी।
इसके बाद वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर करने का ऑप्शन दिया जाएगा। हालांकि ये ट्रेनें हर जगह नहीं रुकेंगी। इसके लिए एक साइटमैप तैयार किया जाएगा। जानकारी मिली है कि इन ट्रेनों का काफी कम स्टॉपेज दिया जाएगा।
स्पीड होगी तेज
जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों की स्पीड दूसरे स्पेशल पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेनों से अधिक होगी। साथ ही इसमें एसी-3 की सुविधा दी जाएगी। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्री अपने गंतव्य स्थान पर जल्दी पहुंच पाएंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें विकल्प के तौर पर क्लोन ट्रेनों का चुनाव करना आवश्यक होगा।