Indian Railway: दशहरा-दिवाली के लिए रेलवे की सौगात, 15 अक्टूबर से चलाई जाएगी 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने दशहरा-दिवाली के फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे 15 अक्टूबर से 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है।;
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने दशहरा-दिवाली के फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे 15 अक्टूबर से 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि इससे पहले 21 सितंबर से 40 क्लोन ट्रेनों की भी शुरूआत की गई है।
इतने समय के लिए चलाई जाएगी ये ट्रेनें
जानकारी के लिए बता दें कि ये स्पेशल ट्रेनें 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों को फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए चलाने की बात कही गई है। बता दें कि दशहरा से लेकर छठ तक घर जाने वालों और घर से वापस आने वालों की भीड़ लगी रहती है। वहीं कोरोना की वजह से काफी ट्रेनें इस वक्त बंद हैं। ऐसे में यात्रियों को घर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यात्रियों को इन परेशानियों से बचाने के लिए रेलवे ने यात्रियों को ये बड़ी सौगात दी है।
12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू
इससे पहले रेलवे 12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। वहीं 21 सितंबर से 40 क्लोन ट्रेनें भी चलाई जा रही है। बता दें कि क्लोन ट्रेनें मुख्यत: पहले से चल रही ट्रेनों का ही प्रारूप होती हैं। इसका लक्ष्य वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को परेशानियों से बचाना है। इस ट्रेन में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को आराम से सीट मिल जाती है। ऐसे में वो बड़ी फजीहत से बच जाते हैं।