Indian Railway: रेलवे ने किया ट्रेनों को अपग्रेड, अब यात्रा करने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने अपने 363 पैसेंजर ट्रेनों को अपग्रेड किया है। ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि अब इन ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा।;
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने अपने 363 पैसेंजर ट्रेनों को अपग्रेड किया है। ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि अब इन ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा। बता दें कि इनमें से मेमू ट्रेनों को मेल में, जबकि पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में अपग्रेड किया गया है।
पूर्व मध्य रेल की 10 पैसेंजर ट्रेनें शामिल
भारतीय रेलवे ने देशभर की 363 पैसेंजर ट्रेनों को अपग्रेड किया है। ये ट्रेनों मुख्यत: 500 किमी तक की यात्रा करती है। जानकारी मिल रही है कि इन ट्रेनों में पूर्व मध्य रेल की भी 10 पैसेंजर ट्रेनों का शामिल किया गया है। बता दें कि पूर्व मध्य रेल में डीडीयू मेमू, डीडीयू पटना मेमू, रक्सौल पाटलिपुत्र मेमू, पाटलिपुत्र रक्सौल मेमू, चोपन प्रयागराज पैसेंजर, प्रयागराज चोपन पैसेंजर, जयनगर पटना पैसेंजर, पटना जयनगर पैसेंजर, पटना जसीडीह मेमू और जसीडीह पटना मेमू शामिल हैं।
स्टॉपेज की संख्या होगी कम
रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि इन ट्रेनों को अपग्रेड करने से यात्रियों को काफी राहत प्रदान की गई है। अब इन ट्रेनों में स्टॉपेज की संख्या कम होगी और लोग जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। इसके अलावा इन ट्रेनों के टाइम टेबल में भी परिवर्तन किया गया है। बता दें कि फेस्टिवल सीजन में रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है। इनमें 20 अक्टूबर से शुरू 392 स्पेशल ट्रेनें और 22 अक्टूबर से शुरू पूजा स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं।