Railway Cancelled Train: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों तक की 395 ट्रेनें रद्द, निकलने से पहले देखें ये लिस्ट
भारतीय रेलवे ने आज, 5 फरवरी, 2023 को 395 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जिसमें 357 ट्रेनें पूरी तरह से निरस्त की गई हैं। जानें कौन-सी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित...;
भारतीय रेलवे (Indian Railway) रोजाना लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने का काम करती है। इसी के साथ-साथ यात्रियों की सुविधाओं को और भी अच्छा करने के लिए आए दिन कुछ न कुछ विकास (Railway Development) के कार्य लगातार किए जाते हैं, जिससे लोगों को अच्छी और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। इसके और अन्य कारणों के चलते कई बार ट्रेनों को निरस्त करना पड़ता है और कई ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन करना पड़ता है। लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए जिस ट्रेन को रद्द या मार्ग में परिवर्तन किया जाता है रेलवे उसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर दे देता है।
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आज, 5 फरवरी, 2023 को 395 ट्रेनों को निरस्त (Cancel Train) कर दिया है, जिसमें 357 ट्रेनें पूरी तरह से निरस्त की गई हैं, जबकि 38 ट्रेनों को आंशिक तौर (Partially Cancel) पर रद्द किया गया है। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) के अनुसार, 19 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है, जबकि रेलवे ने 35 ट्रेनों को रि-शेड्यूल (reschedule) भी किया है।
इन निरस्त ट्रेनों (Cancel Train) में अधिकतर ट्रेनें यूपी, पंजाब, बिहार समेत अलग-अलग राज्यों की हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर से ट्रेन में यात्रा करने के लिए निकल रहे हैं तो इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि कहीं आपकी ट्रेन को रद्द या रि-शेड्यूल (Train Reschedule) न कर दिया गया हो। कहीं आपको बाद में स्टेशन (Railway Station) पर जाकर इस बात की सूचना मिले। ट्रेन की जानकारी लेने के लिए रेलवे की हेल्पलाइन नंबर (Railway Helpline Number) 139 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ-साथ उसकी आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर भी जाकर चेक कर सकते हैं।
ट्रेन का स्टेटस ऐसे कर सकते हैं चेक
• सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर जाएं।
• अब इसके बाद कैप्चाq कोड को भरें और Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें।
• यहां रद्द, रि-शेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्शन दिखेगा।
• इन पर क्लिक करके आप रद्द, रि-शेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
• Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्टेबटस चेक कर सकते हैं।