रेलवे स्टेशन पर एक साथ नहीं आएंगी दो ट्रेन, भारतीय रेलवे ने इस डर से बनाया नियम

रेलवे ट्रेन संचालन के दौरान यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लेकर कुछ नियमों को लागू करने पर विचार कर रहा है। लेकिन अभी कोई नियम व योजना फाइनल नहीं है। जो भी परिवर्तन किए जाएंगे। वह आप लोगों को बता दिए जाएंगे।;

Update: 2020-05-04 01:25 GMT

लॉक-डाउन कब खत्म होगा और ट्रेनें कब से शुरू होगी,वर्तमान परस्थिति को देखते हुए,रेलवे बोर्ड से लेकर मंडल स्तर के कोई भी अधिकारी अभी यह बताने पाने की स्थिति में नहीं है। लेकिन रेलवे ट्रेनों शुरू होने के दौरान किस तरह की सर्तक बरतनी है। किस तरह यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करना है। इस पर लगातार काम चल रहा है। इसके लेकर कई तरह की योजना बनाई जा रही है।

इसी के तहत जब भी ट्रेनों का संचालन हो गया। इसके कम से कम एक पखवाडे तक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सिर्फ एक ही ट्रेन को ली जाएगी। अगर इस बीच दूसरी ट्रेनें आती है,तो उनको कुछ देर के लिए आउटर पर रोका जाएगा। जिससे की पहली ट्रेन से आने वाले यात्री आसानी से उतरकर स्टेशन के बाहर निकल जाए।

तो वहीं जाने वाले यात्री भी सोशल डिस्टेंस के साथ ट्रेन में सवार हो जाएगा। रेलवे सूत्रों का कहना है कि यात्री की भीड़ रोकने व सोशल डिस्टेंस का पालन कराने इस योजना को कुछ दिन तक लागू किया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे नियमों में बदलाव करते हुए,पहले की तरह ट्रेनों को प्लेटफार्म पर लिया जाने लगेगा।

भोपाल स्टेशन से रोजना करीब डेढ़ लाख यात्री आते-जाते है

भोपाल स्टेशन से रोजना करीब 120 से 130 ट्रेनें गुरजरती है। इन ट्रेनों से लगभग सवा लाख से लेकर डेढ़ लाख तक यात्री सफर करते है। इस बीच स्टेशन में लगभग चार से पांच हजार यात्रियों की भीड़ विभिन्न प्लेटफार्म पर देखने को मिलती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के दौरान यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालान करने के लिए इस योजना को अमल में लिया जाएगा। हालाकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद कुछ ही ट्रेनों के शुरू होने की संभावना होगी। ऐसे में रेलवे प्रबंधन इस तैयारी में जुटा है कि एक समय में एक से अधिक ट्रेन स्टेशन न पहुंचे।

इनका कहना है

रेलवे ट्रेन संचालन के दौरान यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लेकर कुछ नियमों को लागू करने पर विचार कर रहा है। लेकिन अभी कोई नियम व योजना फाइनल नहीं है। जो भी परिवर्तन किए जाएंगे। वह आप लोगों को बता दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News